नीमच।सिक्खों के सर्वोच्च धर्मगुरू श्री गुरु नानक देवजी का प्रकटोत्सव शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरुद्वारे में बड़ेही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।सिक्ख समाज विकास समिति के अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा, सचिव सतपालसिंह छाबड़ा,कोषाध्यक्ष संदीपसिंह सलूजा,उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह अरोरा,सहसचिव गगनदीपसिंह सलूजा व मीडिया प्रभारी मनदीपसिंह गौत्रा ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को श्री गुरु नानक देवजी के प्रकटोत्सव के अवसर पर आयोजित तिन दिवासिय श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति हुई हुई प्रातः 9 से 10 बजे हजूरी रागी जत्थाद्वारा शबद कीर्तन किए गए। इसके बाद रात्रि में 8 बजे से गुरूका अटूट लंगर आरंभ होगा।जिसके बाद मध्य रात्रि में आरती,फूलों की बरखा,अरदास व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी।इस बार भटिंडा पंजाब के रागी जत्थे द्वारा तीन दिवसीय विशेष दीवान साहेब का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहा।नपा कार्यालय के सामने स्थित गुरुद्वारे में समस्त आयोजन हुए शाम 7:30 से 9 बजे तक भाई अवतार सिंह (भटिंडा पंजाब) रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा। इसी प्रकार श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सीआरपीएफ स्थित गुरुद्वारे में भी विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित हुए और दोपहर में गुरु का अटूट लंगर आरंभ हुआ जो शाम तक चला।