नीमच।वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय मेडिकल कालेज ने सुवाखेड़ा गांव के लोगों को स्वास्थ बनाने के लिए लिया गोद लिया है।ज्ञात हो कि एनएमसी के मापदंड के अनुसार,एम बी बी एस के प्रथम वर्ष के प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम 5 परिवार गोद लेने होते है और पूरी 5.5 वर्ष की पढ़ाई के दौरान तक उस परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ की देखवाल करनी होती है इसे नेशनल मेडिकल कमीशन ने फैमिली अडॉप्शन प्रोग्राम का शीर्षक दिया है इसी तारतम्य में डीन डॉ अरविंद घनघोरिया के नेतृत्व एवं सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक डॉ आदित्य बेरड़ के मार्गदर्शन मैं एम बी बी एस प्रथम वर्ष के 100 विधार्थी ने विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के विधानसभा क्षेत्र का ग्राम सुवाखेड़ा के 500 परिवारों को गोद लिया एवं उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी अपनी पुस्तिका में भरी ओर अपने मोबाइल नंबर दिए जिससे वे जरूरत पड़ने पर उनसे स्वास्थ्य संबंधी सलाह ले सके, इस अवसर पर डीन डॉ अरविंद घनघोरिया, डॉ आदित्य बेरड़, डॉ आदेश पाटीदार, डॉ रेनू वाघमारे, डॉ सचिन परमार, डॉ चेतन शर्मा , डॉ जगमोहन धाकड़ ,डॉ निशांत गुप्ता, डॉ नरेश बैरवा, डॉ शिवानी सोलंकी , बीएमओ डॉ राजेश कुमार मीना ,विनोद जी ,सरपंच इंद्रा यादव, ऐएनएम सुमित्रा ,आशा ,आंगनवाड़ी एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे ,उक्त जानकारी मेडिकल कालेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ निशांत गुप्ता द्वरा दी गई।