नीमच।वरिष्ठ कर सलाहकार, समाजसेवी और साधु मार्गीय जैन श्रावक संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण खाबिया का बीती रात देवलोक गमन हो गया जिसके बाद आज शुक्रवार को उनकी देहदान नीमच के मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाई गई। देहदान यात्रा स्वर्ग रथ के माध्यम से उनके निज निवास टीचर कालोनी से प्रारंभ होकर समता भवन होती हुई, लायन डेन पहुंची।जहा लायंस क्लब के माध्यम से पुत्र संदीप खाबिया और परिजनों द्वारा स्वर्गीय अरुण खाबिया के पार्थिव शरीर का देहदान किया गया। यहां से देहदान यात्रा मेडिकल कॉलेज के लिये रवाना हुई।जहा स्वर्गीय अरुण खाबिया के पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज के सुपूर्द किया गया। देहदान यात्रा में विधायक दिलीप सिंह परिहार, लायंस क्लब के पदाधिकारी, समाजजन, परिजन और बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। सभी के द्वारा पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। समता भवन के यहां अरुण खाबिया के पार्थिव शरीर पर समाजजनों द्वारा शाल ओढ़ाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व सम्मान के साथ विदाई दी गई।