नीमच।भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुकूल प्रत्येक विषय का पाठ्यक्रम आज की आवश्यकता विषय पर सोमवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच पर महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे पीजी कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे।पीजी कालेज प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति को लेकर मध्य प्रदेश शासन द्वारा नवाचार किया गया है जिसके तहत नई शिक्षा नीति में जो भी पाठ्यक्रम का निर्धारण किया गया है उसमें पहली और दूसरी यूनिट में भारतीय परंपराओं से जुड़ी हुई जितनी भी खोज है जितने भी हमारे वैज्ञानिक हैं जितने भी साहित्यकार हैं उन सब का समावेश किया गया है जिसमें भारतीय रीति रिवाज भारतीय परंपराएं उनको विषयों में पहले पढ़ाया जाता है और इन्हीं को महाविद्यालय के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाना बहुत जरूरी है उसी को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इसी सत्र वर्ष 24-25 युवा उत्सव की भांति सभी विधाओं में भारतीय ज्ञान परंपराओं पर आधारित सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर जिला स्तर पर और संभाग स्तर पर और राज्य स्तर पर किया जाएगा। राज्य स्तर पर होने वाले आयोजन भव्य रूप से होंगे जिसमें राज्यपाल महोदय मुख्यमंत्री सहित अन्य सम्मिलित होंगे और कार्यक्रम का निर्धारण होगा जिसमें उच्च स्तर की राशि का परितोषित की व्यवस्था की गई है। शासन का यह अच्छा प्रयास है उसको लेकर निर्देश भी दिए गए हैं जो भी प्रतियोगिताएं आयोजित होगी उन सभी के प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे और बेहतर पुरस्कार उनको दिए जाएंगे। जिसको लेकर आज महाविद्यालय स्टार की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन यहां किया गया है जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने-अपने विचार रखे हैं।