logo

मुखबधिर व किलकारी के निराश्रितों के बीच मनाया दीपावली मिलन समारोह

नीमच।जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप नवकार द्वारा दीपावली मिलन समारोह का  आयोजन गोधाम बालाजी परिसर पर रखा गया । जिसमें ग्रुप परिवार के सदस्यों ने सादगी के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया । कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई उसके बाद ग्रुप परिवार के 22 तपस्वी समाज रत्नों का सम्मान  किया जिसमें सिद्वी तप आराधक  अंकुर लोढा, प्रदीप भामावत, समता भामावत मा. ऋषि कटारिया, कु. परी लोढ़ा , तीर्थंकर तप आराधक  दीपक विराणी, जितेन्द्र धींग , गणधर तप आराधक  अनीता लोढ़ा, संगीता कोठारी, प्रीति चेलावत, निमिष चेलावत  9 उपवास की तपस्वी  कु. लब्धि मोगरा, कु. रित पोरवाल. मा. सोरिश पोरवाल, कु. रिद्वि धींग, कु. मनस्वी कोठारी, आशीष  नागोरी, कु. छवि नागोरी  8 उपवास की तपस्वी   कु. लब्धि चेलावत, कु. लब्धि विराणी, निलेश कोठारी का सम्मान ग्रुप परिवार द्वारा किया । साथ ही सभी ग्रुप परिवार के सदस्यों द्वारा मूक बधिर छात्रावास एवं किलकारी में बच्चों के बीच जाकर उन्हें मिठाई एवं नमकीन वितरण कर दीपावली मिलन समारोह मनाया गया ।  कार्यक्रम में ग्रुप परिवार संस्थापक संरक्षक गिरीराज सोनी, अध्यक्ष  आशीष नागोरी, सचिव  मनीष पोरवाल नवकार, कोषाध्यक्ष  प्रमोद भामावत, उपाध्यक्ष  अंशुल सकलेचा, पंकज करणपुरिया, निवृतमान अध्यक्ष विनय पगारिया आदि पदाधिकारी उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन  उषा सोनी, सपना पोरवाल नवकार ने किया । उक्त जानकारी ग्रुप परिवार के मीडिया प्रभारी दिलीप छाजेड़ द्वारा दी गई ।

Top