नीमच।बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच कृषि उपज मंडी में बीती रात अज्ञात चोरों ने लहसुन व्यापारी झालका ब्रदर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है यहां चोरों ने दुकान के पास स्थित लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया था और यहां से कर अपने साथ लहसुन के 8 से 10 कट्टे लगभग 40 से 50 किलो अपने साथ ले गए जिसकी सूचना व्यापारी द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाच पड़ताल शुरू की गई इसके साथ ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है।झालका ब्रदर्स अंकित जेन ने बताया कि बीती रात हमारी फार्म के पास बने लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर चोर दुकान में घुसे ओर वहां रखे 8 से 10 कट्टे लहसुन के चुरा कर ले गए।जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रु से अधिक थी।इस मामले की शिकायत उनके द्वारा थाने पर की गई है जिस पर पुलिस मौके पर पहुची थी और जांच शुरू की है।