logo

स्वर्गीय वधवा की स्मृति में विशाल निशुल्क सर्वरोग निदान चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

नीमच। शनिवार को स्थानीय विकास नगर मैं स्वर्गीय डॉक्टर सुभाष वधवा की स्मृति में विशाल निशुल्क सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। चिकित्सा शिविर के शुभारंभ अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय चिकित्सक व उदयपुर के चिकित्सक मौजूद थे। डॉ स्वप्निल वाधवा ने जानकारी देते हुवे बताया कि स्वर्गीय डॉक्टर सुभाष वाधवा की स्मृति में आज दूसरे एक दिवसीय सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है इस चिकित्सा शिविर में डॉ प्रशांत माहेश्वरी उदयपुर ने शिविर में आए हुए मरीजों की जांच की है जिसमें डॉ माहेश्वरी द्वारा स्पाइन एवं जॉइंट घुटनों का प्रत्यारोपण कूल्हे का प्रत्यारोपण कंधे के जोड़ों की समस्या फैक्चर आदि हड्डी संबंधी समस्याओं को जाचा है इसके अतिरिक्त डॉक्टर स्वाति वधवा मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा अनिद्रा पागलपन चिड़चिड़ापन नींद में बोलना सिर दर्द दिमागी बुखार मिर्गी नशा मुक्ति उपचार टेंशन पारिवारिक झगड़े आदि दिमाग संबंधी समस्याओं एवं डॉक्टर स्वप्ननिल वाधवा द्वारा लेप्रोस्कोपीक एंडोस्कोपिस्ट पाइल्स पथरी प्रोस्टेट पेट दर्द अरनिया ब्रेस्ट सर्जरी पेट की गठान हाइड्रोसील दूरबीन द्वारा पेट की जांच शिविर में आए मरीजों की की गई है एक दिवसीय शिविर में सीनियर सिटीजन 60 वर्षों से ऊपर से अधिक मरीजों की शुगर की जांच निशुल्क की गई है साथ ही चयनित मरीजों के सभी ऑपरेशन दवाई खर्चे पर किए जाएंगे साथ ही चयनित मरीजों की एंडोस्कोपी निशुल्क की गई है एक दिवसीय शिविर में लगभग 50 से अधिक पंजीयन हुए थे।
 

Top