logo

गीता महोत्सव के  आयोजन पर सीएम राइज विद्यालय नीमच का अनुकरणीय प्रयास

नीमच। मध्य प्रदेश सरकार एवं इस्कॉन द्वारा भगवत गीता और श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित "ऑनलाइन गीता कॉन्टेस्ट" सभी विद्यालयो के कक्षा  9 से 12 के विद्यार्थियों हेतु  26 से 29 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है ऑनलाइन  गीता कॉन्टेस्ट की पूर्व तैयारी और पूर्वाभ्यास हेतु सीएम राइज विद्यालय नीमच द्वारा ली जा रही ऑफलाइन परीक्षा  का सोच एक सराहनीय प्रयास है,उक्त विचार स्थानीय इस्कॉन सेन्टर के हेड रघुनाथ प्रभु ने व्यक्त किए।  संस्था प्राचार्य के एस जैन ने बताया कि मप्र शासन की ओर से प्राप्त निर्देश अनुसार भगवत गीता की शिक्षा पर आधारित यह ऑनलाइन कांटेस्ट दिनांक 26 नवम्बर से 29 नवम्बर तक  सभी विद्यालयो में आयोजित होगी जिसमें कक्षा 9 से 12 के सभी  विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। जैन ने बताया कि गीता महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाली इस  ऑनलाइन कॉन्टेस्ट के पाठ्यक्रम से परिचय एवं पूर्व तैयारी कराने के उद्देश्य से  स्थानीय सीएम राइज विद्यालय नीमच कैंट में पुस्तक के 8 अध्यायों को आठ शिक्षको के मध्य विभाजित कर 80 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र तैयार कर  23 नवंबर  शनिवार को कक्षा 9 से 12 की छात्राओं की पूर्व परीक्षा आयोजित की गई । विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता से संबंधित निर्धारित पाठ्य सामग्री को शिक्षकों के द्वारा अध्ययन कर छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं संभावित बहुविकल्पीय प्रश्नों का निर्माण किया गया । गीता ज्ञान के प्रति छात्रों का जुड़ाव एवं इस परीक्षा के  आयोजन में सुनीता पाटीदार,प्रहलाद पाल, कौशल्या उपाध्याय , चैन सुख परमार, ऋतु शर्मा, ममता नागदा , जया शर्मा एवं सुनीता भट्ट का महत्व पूर्ण योगदान रहा।

Top