नीमच। शादियों में फिजूल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर शेख जामिअतुल अब्बास भिश्ती बिरादरी क्लायण समिति द्वरा रविवार को शहर के टाउन हॉल अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में समाज के निकाह योग्य युवक युवतियों के लिए दूसरा निशुल्क शादी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे मप्र राज्यस्थान के 8 जोड़ो का निकाह शहर काजी सद्दाम हुसैन अख्तारी द्वरा मुस्लिम रीति रिवाज से समपन्न कराया गया।निकाह के बाद दूल्हा दुल्हन को ग्रहस्ती में काम आने वाली करीब 60 सामग्रिया कमेटी द्वरा उपहार स्वरूप भेंट की गई। मध्य प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद सलीम अब्बासी ने जानकारी देते हुए बताया कि शादियों में फिजूल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर शेख जामिअतुल अब्बास भिश्ती बिरादरी क्लायण समिति द्वरा आज समाज के निकाह योग्य युवक युवतियों का निशुल्क शादी सम्मेलन आयोजित किया गया है भिश्ती बिरादरी कल्याण समिति का यह दूसरा आयोजन है जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान के 8 जोड़ो का निकाह शहर काजी सद्दाम हुसैन अख्तारी द्वरा मुस्लिम रीति रिवाज से समपन्न कराया गया है। विवाह के बाद कमेटी द्वारा दूल्हा दुल्हन को गृहस्थी में काम आने वाली करीब 60 सामग्रिया उपहार स्वरूप भेट की गई है। शादी सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जाहिर अब्बासी महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष आसमा नासिर दिल्ली से पदाधिकारी शहजाद अब्बासी अजमेर से पदाधिकारी हाजी शकील रतलाम से पदाधिकारी हाजी यूसुफ सलीम भाई जयपुर से याकूब मोहम्मद स्थानीय कमेटी से सलीम अब्बासी शहर अध्यक्ष युनूस अब्बासी जब्बार अब्बासी असलम अब्बासी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे आयोजन के दौरान समाज हित में कार्य करने वाले लोगों का कमेटी द्वरा शाल और शील्ड देकर सम्मान किया गया।