नीमच। वीरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज की सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रेनू वाघमारे द्वारा दिनांक 21.11.2024 की जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य विषय पर मैदानी कार्यकर्ताओ तथा खंड स्तरीय प्रबंधकीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया, मेडिकल कालेज के डीन डॉ अरविन्द घनघोरिया शुरुवात से ही नीमच की जनता को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य पर जोर देते रहे है । इसी तारतम्य में सीएमएचओ डॉ दिनेश प्रसाद के निर्देशन में 55 मैदानी कार्यकर्ताओ तथा खंड स्तरीय प्रबंधकीय अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसका मुख्य उद्देश्य मैदानी कार्यकर्ताओ तथा खंड स्तरीय प्रबंधकीय अधिकारियों को पर्यावरण प्रदुषण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करना तथा पर्यवरण प्रदूषण के कारकों के बारे में सरल एवं सहज भाषा मे समझाया गया। साथ ही साथ समुदाय को इससे होने वाले दुष्प्रभाव एवं इससे कैसे बचा जाए कि जानकारी प्रदान की तथा सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को समुदाय स्तर पर कैसे इस जानकारी को प्रसारित कर समुदाय में जागरूकता उत्पन्न करने के बारे में विस्तर से जानकारी प्रदान की तथा गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में तथा उनसे बचाव की जानकारी दी साथ कि सभी कार्यलयों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी प्रदान की कर्मचारियों और अधिकारियों को खंड स्तर पर होने वाली बैठकों में उक्त जानकारी का प्रचार प्रसार करने के दिशा निर्देश प्रदान किये।कार्यक्रम मुख्य रूप से सिविल सर्जन कम सुप्रीटेंडेंट डॉ महेंद्र पाटिल, एवं डॉ आदित्य बेरड़ के मार्गदर्शन में डॉ मिथलेश शर्मा द्वारा आयोजित किया गया ,डॉ राष्ट्रेन्द्र के खादयोत ,डॉ अल्पेश वारिया एवं अन्य डॉक्टर्स एवं कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त जानकारी मेडीकल कालेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ चेतन कुमार शर्मा एवं डॉ निशांत गुप्ता द्वरा दी गई।