सिंगोली(माधवीराजे)।समग्र दिगंबर जैन बगैरवाल सामाजिक संस्था और परमार्थिक समिति मेवाड़ प्रांत की संयुक्त बैठक सोमवार को सिंगोली में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।मेवाड़ प्रांत के मंत्री मुकेश धनोपिया ने पुरानी मीटिंग की जानकारी दी और समाज गौरव प्रतिभाओं का एक बुकलेट बनाने का प्रस्ताव रखा।मीटिंग में परमार्थी समिति के अध्यक्ष नेमीचंद ठग भीलवाड़ा द्वारा समिति में 1 लाख रुपए की सहायता देने पर उनका सम्मान किया गया।मीटिंग में 15 दिसंबर को सिंगोली में सकल जैन समाज का वृद्धजन सम्मान समारोह करने का निर्णय लिया गया और उसके लिए कमेटी भी बनाई गई जिसमें पुष्पचंद जैन, नरेश जैन,मितेश जैन,निर्मल जैन को मनोनीत किया गया।मीटिंग में छात्रवृत्ति विधवा पेंशन के आवेदन पत्रों पर भी विचार विमर्श किया गया।मीटिंग में नगर इकाई गठन करने और युवा प्रकोष्ठ बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया।मीटिंग में संरक्षक भगवतीलाल मोहिवाल, अध्यक्ष नेमीचंद जैन,मेवाड़ के अध्यक्ष नरेंद्र जैन,गुलाबचंद जैन समिति के मंत्री नीरज धनोपिया, कोषाध्यक्ष विनोद सेठिया, कल्याणमल जैन,जम्मूकुमार जैन,पंकजकुमार हरसोला,निलेश जैन एवं कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।