नीमच। श्री रामायण महोत्सव एवं रामलीला उत्सव सनातन धर्म प्रचारक रामायण रामलीला मंडल विंध्याचल धाम काशी उत्तर प्रदेश द्वारा विकास नगर 14 -2 दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में 21नवम्बर से 3 दिसंबर तक प्रतिदिन रात्रि 7:30 बजे से 10 बजे तक रामायण पाठ मंचन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।संचालक प्रशांत मिश्रा एवं नवीन मिश्रा ने बताया कि रामायण में प्रतिदिन प्रेरणादाई प्रसंग का जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार रात्रि को कैकई मंथरा संवाद का प्रेरणादाई प्रसंग प्रस्तुत किया गया।वही आज बुधवार रात्रि को कैकई दशरथ प्रसंग की प्रस्तुति दी जाएगी।सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्त समय पर उपस्थित होकर रामायण के धर्म लाभ का पुण्य ग्रहण करें।