logo

श्री ठाकुर बने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला मीडिया प्रभारी  


सिंगोली।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जीवनसिंह शेरपुर की अनुशंसा एवं नीमच जिला अध्यक्ष गिरिराजसिंह रूपपुरा के निर्देशानुसार तथा समस्त पदाधिकारियों की सहमति से संगठन के प्रति योगदान,कर्मठता व सामाजिक कार्यों में रूचि को देखते हुए ठाकुर महेंद्रसिंह राठौड़ ठी.सिंगोली को नीमच जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है जबकि श्यामसिंह शक्तावत ठी. बांगरेड़ को नीमच जिला सह मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है।राठौड़ एवं शक्तावत की नियुक्ति से प्रंशसकों में हर्ष की लहर है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संगठन सहित राजपूत समाज एवं इष्ट मित्रों,स्नेहीजनों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों  को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा संगठन द्वारा भरोसा कर दिये गये दायित्व को पूर्ण जिम्मेदारी से निभाने के संकल्प के साथ प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

Top