नीमच।श्री राणीसती दादी मंदिर ट्रस्ट नीमच के तत्वावधान में आज 30 नवंबर शनिवार को दादी राणीसती मंदिर बघाना का द्वितीय वार्षिकोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ भव्य रूप से मनाया गया।इस शुभ अवसर पर अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर जयपुर एवं कलकत्ता के कलाकारों द्वारा श्री राणीसती दादी का दरबार सजाया गया। साथ ही वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर एक हजार प्रकार की लाईटों से मंदिर का विशेष श्रृंगार भी किया गया।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि आज दादी मंदिर बघाना में आयोजित होने वाले द्वितीय वार्षिक उत्सव के अंतर्गत प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ किए गए जो रात्रि तक जारी रहेंगे कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री गणेश पूजन, ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद कलकत्ता से लाये गये सवा लाख जवा फूलों से श्री राणीसती सत्संग मण्डल हावड़ा (कलकत्ता) के 100 सदस्यों द्वारा दादीराणी सती का अभिषेक किया गया। इसके पश्चात् मंत्रों के साथ सिंदूर दान उत्सव, दादी महिमा उत्सव चुंनरी उत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।यहां आयोजित होने वाली भजन संध्या में देश के प्रसिद्ध भजन गायकों में शामिल श्रीमती श्वेता कौशिक-अभिषेक कोलकाता, सिंगल-कोलकाता,संजय शर्मा कोलकाता रिया शर्मा-कोलकाता, पूनम सुरेका-कोलकाता,कनिका ग्रोवर-मनासा ने अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।साथ ही कोलकाता के नाट्य मंडली के कलाकारों द्वारा सुंदर नृत्य नाटिका का मंचन किया गया।उक्त धार्मिक आयोजन शनिवार को दिनभर चलतेरहे।