नीमच।श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच एड्स जागरूकता पखवाड़े का शुभारम्भ एच.आई.वी.एड्स जागरूकता शपथ के साथ हुआ। जैसा कि हम सभी को विदित है वर्ष 2024 विश्व एड्स दिवस की थीम है- ‘‘सही मार्ग अपनाएं।’’ जो एच.आई.वी./एड्स महावारी के खिलाफ लड़ाई में मानव अधिकारों की रक्षा और स्वास्थ्य संवर्धन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है।पखवाड़े के शुभारम्भ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 एन0के0 डबकरा ने महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं को जागरूकता की शपथ दिलवाई। रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ0 रश्मि वर्मा ने बताया कि जागरूकता पखवाड़े में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। जिनमें पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, हेण्ड पेन्टिंग, फेस पेन्टिंग, वॉल पेन्टिंग, बैनर डिजाईन एवं शार्ट रील मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और पखवाड़े के समापन अवसर पर प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे।