नीमच।सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी श्री नवकार सेवा संस्थान ने किलेश्वर महादेव मंदिर में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया और उसी के तहत जीवदया प्रकल्प में 50 किलो मक्का पक्षियों को डाली गई।कार्यक्रम का शुभारंभ 27 नवकार महामंत्र से किया गया। ग्रुप के द्वारा मनोरंजन गेम्स भी आयोजित हुए जिसमें सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस दौरान आशा मेहता, सुनीता मेहता ,रेणू चौधरी, संतोष चौहान ,अमृता छिगावत, माया वीरवाल, मंजू सहलोत,कमला मोगरा, अनिता भंडारी, ललिता मोगरा ,आशा पीतलिया ,शिखा लासोड ,रेखा चोपड़ा ,रानी चोपड़ा, मधु राठौड़,भावना चौधरी, पुष्पा जैन, भूमिका जैन, ज्योति कच्छारा,ज्योति मेहता, ज्योति मोगरा, शिमला फाफड़िया, सरिता नागोरी, विनीता बम,चंदनबाला छिंगावत,मनीषा कांठेड़, माया मेहता ,हेमलता मेहता ,मंजू मेहता सिंगोली वाले,अंजना जैन,प्रियंका मोगरा ,राजकुमारी चंडालिया ,कलाजी वीरवाल मोना मेहता, रेखा छाजेड़, सुलभा दुग्गड़ ,संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा, उपाध्यक्ष हेमा बंबोरिया ,सरिता मुणोत, सह सचिव सविता डूंगरवाल , कोषाध्यक्ष स्नेहलता सहलोत ,अध्यक्ष कृष्णा चेलावत सहित कई सदस्य उपस्थित रही।