logo

जिले के 13 केंद्रों पर आयोजित हुई राष्ट्रीय मिन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा, 3 हजार से अधिक बच्चों ने लिया भाग

नीमच।माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हर वर्ष कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मिन्स मैरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा आज 1 दिसंबर रविवार को आयोजित की गई है बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मिन्स मैरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा हेतु जिले में 13 सेंटर बनाए गए थे।जिसमे 3740 बच्चे पंजिकृत हुवे ओर परीक्षा में भाग लिया।शाश्किय बालक उमावि क्रमांक 2 के प्राचार्य ओम प्रकाश बंसल ने सागर मंथन को जानकारी देते हुवे बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वरा आज जिले में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मिन्स मैरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसके लिए जिले में 13 केंद्र बनाए गए है जिसमे नीमच तहसील में 4 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2,उत्कृष्ट विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन को केंद्र बनाया गया है,मनासा तहसील में मनासा कुकड़ेश्वर व रामपूरा के 5 ओर जावद तहसील में जावद,मोरवन सिंगोली के 4 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है।नीमच के क्रमांक 2 में 378,उत्कृष्ट में 105 व महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में 317 विद्यार्थी दर्ज है,इसी प्रकार जिले के सभी केंद्रों पर कुल 3740 विद्यार्थी दर्ज है।इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा नवमी से लेकर बारहवीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।परंतु नवमीं से लेकर 12वीं तक चयनित विद्यार्थी को 60 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।यदि इस दौरान विद्यार्थी 10 वीं कक्षा में सप्लीमेंट्री या 60 प्रतिशत से कम अंक लाते है तो छात्रवृत्ति को आगामी 11वीं कक्षा में रोक दिया जाता है।उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस परीक्षा में 3740 परीक्षार्थी पंजीकृत है जो परीक्षा समय सुबह 10.45 से दोपहर 2.15 तक में परीक्षा दे रहे है इस दौरान विद्यार्थियों के 2 पेपर मानसिक योग्यता व शैक्षणिक योग्यता के होंगे।

Top