सिंगोली।तिलस्वां सड़क मार्ग पर स्थित सिंगोली क्षैत्र के ग्राम फुसरियाँ के नजदीक हुए सड़क हादसे में एक बाईक सवार की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान के रावतभाटा के पास स्थित ग्राम मंडेसरा निवासी दो व्यक्ति बाईक पर सवार होकर 28 जनवरी शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे तिलस्वां कीतरफ से सिंगोली के रास्ते अपने गांव की ओर जा रहे थे तब ही फूसरियाँ स्थित धाकड़ क्रेशर के सामने मोड़ पर बाईक असंतुलित होकर गिर पड़ी जिसमें बाईक सवार कँवरलाल पिता मुंशीलाल भील उम्र 50 साल एवं रूपलाल पिता मांगीलाल भील उम्र 45 साल गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत ही एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली पहुँचाया लेकिन घायल कंवरलाल की हालत चिंताजनक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नीमच जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था किन्तु बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल कंवरलाल भील की रास्ते में ही मौत हो गई।