नीमच।विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर के अवसर पर रविवार को जिला चिकित्सालय नीमच में एड्स विभाग और एनजीओ के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता रंगोली बनाकर इस वर्ष की थीम स्वास्थ्य मेरा अधिकार लिख एड्स दिवस पखवाड़े की शुरुआत की गई।इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश प्रसाद,एड्स नियंत्रण समिति के जिला नोडल अधिकारी डॉ मनीष यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। सागर मंथन समस्त कर्मचारियों द्वारा लगन और मेहनत से रंगोली बनाकर मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति का संदेश आम जनता तक पहुंचाया गया।इस दौरान एस टी आई क्लीनिक आईसीटीसी और आर्ट सेंटर जिला चिकित्सालय नीमच तथा जिले में कार्यरत एनजीओ के सदस्यों और कर्मचारियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई ।इस के साथ ही अगले 15 दिनों तक एड्स पखवाड़ा मनाया जाकर कई अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी।