नीमच। जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप नवकार नीमच द्वारा रविवार को मिडिल स्कूल मैदान में सकल जैन समाज के लिए एक दिवासिय ड्राइविंग एवं पासपोर्ट शिविर का आयोजन किया गया। ग्रुप के सचिव अंकुर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों में यातायात से संबंधित जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप नवकार नीमच द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट तथा पीयूसी जांच के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है शिविर में 1 हजार लोगों का लक्ष्य रखा गया है शिविर प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ हुआ था जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा शिविर के माध्यम से सकल जैन समाज की महिलाओं और पुरुषों के अतिरिक्त अन्य लोगों के लिए न्यूनतम दर पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की व्यवस्था की गई है इसी के साथ ही जिन लोगों को पासपोर्ट के संबंध में जानकारी नहीं है उन लोगों के लिए भी यहां शिविर लगाया गया है शिविर के माध्यम से वाहन प्रदूषण की जांच भी निशुल्क की जा रही है