नीमच।जिले के जावद थाने की सरवानिया चौकी अंतर्गत आनेवाले इंडियन पेट्रोल पंप के समीप शनिवार प्रातः 10:30 से 11 के बीच एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई वहीं एक बाइक सवार घायल हो गया,घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुची ओर दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक कि मौत की पुष्टि की वही एक घायल को जिला अस्पताल भर्ती किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार लखन पिता नेपाल भील उम्र लगभग 20 वर्ष,निवासी ग्राम बिलात्री तहसील सितांमहु अपनी छोटी बहन किरण उम्र 6 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर कही जा रहा था तभी गाँव सरवानिया के पास स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार से टकराती हुई ट्रेक्टर ट्राली से जा भिड़ी इस घटना में जहा लखन की मौके पर मौत हो गई,हालांकि इस घटना में लखन की बाइक पर बैठी बालिका पूरी तरह सुरक्षित है जिसे कोई चोट नही आई है परंतु इस घटना में एक अन्य बाइक सवार मनीष पिता मथुरा लाल मंडवारिया उम्र 26 वर्ष निवासी सरवानिया महाराज घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल भर्ती किया गया है।उक्त मामले में केंट पुलिस ने म्रतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा व मार्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्राम्भ की है।