logo

शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्लास्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

जीरन । मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के आदेशानुसार स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शासकीय महाविद्यालय जीरन  में  प्लास्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत द्वारा उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओ एवं महाविद्यालयीन स्टाफ को प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात् रैली का आरंभ शासकीय महाविद्यालय जीरन प्रांगण से पटेल चौक होते हुए बस स्टैंड तक पहुँच कर जीरन नगर वासियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रभारी  प्रो. नवनीत सोनारे, डॉ प्रकाश एसके, डॉ. गीतांजलि  वर्मा,प्रो. दिव्या खरारे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Top