logo

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57 वा प्रांत अधिवेशन 23 से 26 दिसम्बर तक होगा आयोजित

नीमच।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57 वा प्रांत अधिवेशन 23 दिसंबर से 26 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद पीएम कॉलेज में आयोजित होने जा रहा है।जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत मंत्री राधिका सिंह सिकरवार शनिवार को मीडिया से रूबरू हुई, राधिका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिवेशन में 1200 विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। 23 दिसंबर को प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ अधिवेशन प्रारंभ होगा। अधिवेशन नगर का नाम मातोश्री अहिल्याबाई होलकर होगा। जिस सभागार में सत्र आयोजित किए जा रहे हैं उसका नाम महर्षि सांदीपनि सभागार रखा गया है। राधिका सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्य एवं भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित प्रदर्शनी का नाम प्रसिद्ध पुरातत्व विधि डॉक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर के नाम से रखा गया है। अधिवेशन आयोजन के दौरान शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए भारत माता चौक पर संपन्न होगी। राधिका सिंह ने बताया कि अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के नए प्रयोग के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय इतिहास को प्रदर्शित करना है।अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद द्वारा शैक्षणिक और सामाजिक विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इस दौरान राधिका सिंह के साथ मंदसौर विभाग संयोजक और अधिवेशन के व्यवस्था प्रमुख हेमंत रावत भी मौजूद रहे।

Top