नीमच।श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय, नीमच में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024 के अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं को न केवल अपनी रचनात्मकता दिखाने का मौका मिला, बल्कि ऊर्जा संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता भी बढ़ी। निबंध प्रतियोगिता के द्वारा छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व, इसके तरीकों और भविष्य में ऊर्जा संकट से निपटने के उपायों पर विचार साझा किए, पोस्टर के माध्यम से चित्रात्मक अभिव्यक्ति का प्रयोग कर ऊर्जा संरक्षण के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। संक्षिप्त,लेकिन प्रेरणादायक स्लोगन के माध्यम से ऊर्जा बचाने के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता और रुचि को बढ़ाना आवश्यक है ताकि समाज में ऊर्जा संरक्षण के संदेश को फैलाने में अहम भूमिका निभा सकें।उक्त कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी डॉ. हिना हरित, प्रो. हीरसिंह राजपूत, महाविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।