नीमच। नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता हेतु सामाजिक न्याय विभाग जिला द्वारा ऑनलाइन नशा मुक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय अरविंद डामोर तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने समाज मे लोगो मे नशा छोड़ने की प्रवृत्ति लाने,ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने ओर उनके माध्यम से परिवार के पुरुषों को नशे से मुक्त करवाया जा ने ,स्कूलों व कॉलेज के विद्यार्थियों, एन.एस.एस.जन अभियान परिषद के वालेंटर, प्रस्फुटन समिति,स्व सहायता समूहों और पालक शिक्षक संघ के माध्यम से समाज मे नशा मुक्ति हेतु अधिक से अधिक सार्थक प्रयास करने के लिये मार्गदर्शन दिया। अरविंद डामोर ने जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक को नशा मुक्ति का नोडल अधिकारी बनाने की स्वीकृति दी साथ ही कहा कि नशा मुक्त करना आसान काम नही है पर असंभव भी नही है। संगोष्ठी में रूपेश पूरी गोस्वामी,अनूप चौधरी,साक्षी नगर,श्रद्धा सोलंकी,कमलेश पिछोलिया, मनोज, सत्यनारायण खारोल, प्रकाश सेन, चिरंजीव शर्मा, भागवन्ती कुमरावत, नशा मुक्ति केंद्र के सुनील तिवारी ने नशा मुक्ति हेतु आगामी कार्यक्रम एवम रणनीति तय करने के लिये अपने सुझाव दिए। संगोष्ठी में सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ प्रतिनिधि, स्टूडेंट्स, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि,एनएसएस,एनसीसी वालंटियर, कोरोना वालंटियर, प्रस्फुटन समिति सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी शामिल थे, जिन्हें समर्पण फाउंडेशन की और से संगोष्ठी के ई प्रमाण पत्र उनके ई मेल पर प्रेषित किये जावेगे। संगोष्ठी का संचालन एवं आभार समर्पण फाउंडेशन के सचिव पवन कुमरावत द्वारा किया गया।