कुकडे़श्वर-- अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन श्री संघ द्वारा हुकमेश संघ के नवम् पटधर आचार्य श्री रामलाल जी मा सा व उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी की प्रेरणा से देशभर में समता संस्कार पाठशालाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें बच्चों को संस्कार के साथ धार्मिक ज्ञान व धार्मिक क्रिया करवाई जा रही एवं समय-समय पर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है इसी के तहत कुकडे़श्वर में साधुमार्गी जैन संघ द्वारा संचालित समता संस्कार पाठशाला का संचालन होकर प्रति रविवार को बच्चों को धार्मिक क्रियाएं व निम्न प्रतियोगिताओं के साथ परीक्षाएं ली जा रही पाठशाला संचालिका प्रियंका खाबिया द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन को ध्यान में रखते हुए उन्हें धर्म ज्ञान के साथ ज्ञान पहेली खेल खेल में धर्म के मर्म को समझाने का कार्य किया जा रहा है पाठशाला का संचालन शासन की गाइड लाइन के अनुसार मुंह पर मुंहपति बांधकर होती है साथ ही गुरुदेव के द्वारा बताए गए आयाम समता खाता का भी संचालन पाठशाला में किया जाता है इसी क्रम में बच्चों से आज ज्ञान पहेली के साथ पूर्व में दी गई प्रतियोगिताओं पर बच्चों को प्रोत्साहन पुरुषकार दिया गया।