नीमच।केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली शाश्किय संजीवनी काॅलोनी निवासी एक 46 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात कारणों के चलते उसके घर में ही मौत हो गई,सुबह पड़ोसी जब उसे बैसुध अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो यहां चिकित्सको ने उसकी मौत की पुष्टि की जिसके बाद शुक्रवार सुबह मृतक का जिला अस्पताल में पुलिस द्वरा पीएम कराकर शव परिजनों को सोपा घटना गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि की बताई जा रही है।जिला अस्पताल चौकी से सागर मंथन को मिली जानकारी के अनुसार, सतीश पिता हजारीलाल मीणा उम्र 46 वर्ष को बैसुध अवस्था में गुरूवार रात 9 बजे उसके पड़ोसी हुकम सिंह द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।उक्त मृतक मूल रूप से जेपी कॉलोनी,टाॅक राजस्थान का निवासी है,और वर्तमान में नीमच की संजीवनी कॉलोनी में निवास कर अफीम फैक्ट्री में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि, सतीश की मौत किन कारणों से हुई है उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।