नीमच। जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 इंटर स्कूल हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में नीमच जिले की 6 टीमों के (बालक व बालिकाओं )ने भाग लिया स्प्रिंगवुड,क्रिएटिव माइंड,सीएम राईज,केंद्रीय विद्यालय,और संस्कार पब्लिक स्कूल चिल्ड्रन वैल ऐकैडमी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मधु तंवर (रतलाम पुलिस निरीक्षक ) किशोर जैन (सीएम राईज स्कूल )मीनाक्षी सिसोदिया( खेल विभाग ) धर्मेंद्र गुरुंग (पूर्व सीआरपीएफ खिलाड़ी) विष्णु पंवार (संस्कार पब्लिक स्कूल), (जिला हॉकी संघ के कोषाध्यक्ष) इम्तियाज खान ,राम अहीर (क्रिएटिव माइंड कोच) कुलदीप सिंह स्प्रिंगवुड से उपस्थित थे । प्रथम सेमी फाइनल बालक वर्ग में केंदीय विद्यालय के मध्य स्प्रिंगवुड द्वितीय क्रिएटिव माइंड के मध्य सीएम राईज बालिका वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल सीएम राईज स्प्रिंगवुड द्वितीय ,संस्कार पब्लिक स्कूल केंद्रीय विद्यालय के बीच खेला गया फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में स्प्रिंगवुड सीएम राईज सडन डेथ में सीएम राईज ने स्प्रिंगवुड को 1-0 से हराकर विजेता टीम बनी, द्वितीय स्थान स्प्रिंगवुड रही तृतीय स्थान का मुकाबला केंद्रीय विद्यालय क्रिएटिव माइंड के बीच खेला गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय टीम 2-0 से विजय रहा ।वही बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला केंदीय विद्यालय सीएम राईस खेला गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय 2-0 से विजय रहा, द्वितीय स्थान सीएम राइस तृतीय स्प्रिंगवुड का रहा, इस हॉकी के खेल मैदान पर 96 बालक तथा 96 बालिकाएं सहभागी बनी।हॉकी खिलाड़ियों में खेल प्रतिभा निखारने के लिए खेल विभाग के द्वारा दो योजना चलती है जिसमें खेलों इंडिया स्मॉल सेंटर-केंद्रीय सरकार की योजना है । तथा फीडर सेंटर-राज्य सरकार की योजना है ।सीएम राईज स्कूल में हॉकी खिलाड़ीयों द्वारा निरंतर अभ्यास किया जाता है जिसमें खेल के मैदान पर सुबह 7 से 8:30 शाम को 5 से 6:15 तक निरंतर कोच द्वारा अभ्यास के साथ मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।जिला हॉकी संघ के सचिव बाबूराम छेत्री, कोच परवेज खान,प्रियंका जौहरी,नेहा नरवाल,नेहा घेंघट ने खिलाडिय़ों के खेल के प्रति समर्पण और प्रयास को स्वागत योग्य कदम बताया।