नीमच। शादी समारोह के कार्यक्रमो में आजकल हथियारो का प्रदर्शन आम बात हो गई है जिसका एक ताजा उदारण उस वक्त सामने आया जब जिले के मनासा तहसील के एक गाँव मे निकलने वाली बिन्दोरी में दूल्हों द्वारा पिस्टन लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हुवा। नीमच जिले के मनासा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा घोड़ी पर बैठ कर पिस्टल को लहराता हुआ दिखाई दे रहा है जब इस वीडियो की पुष्टि की तो पता चला कि यह वीडियो मनासा क्षेत्र के गांव आसपुर डांगी का बताया जा रहा है।