नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतगर्त आने वाले ग्राम दुदरसी निवासी 25 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पहुंची मौके पर पहुची ओर मौका पंचनामा बनाकर कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहा पुलिस द्वरा गुरूवार सुबह मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा।मिली जानकारी के अनुसार,जीवन पिता विनोद नायक उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दुदरसी ने बुधवार रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जिसकी सूचना गुरुवार सुबह परिजनों ने बघाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बघाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे जांच शुरू की है।