logo

सीबीएन द्वारा महू-नीमच राजमार्ग पर बीते दिनों की गई 290 ग्राम हेरोइन पाउडर कार्यवाही के विरोध में ग्रमीणों ने किया डीएनसी कार्यालय का घेराव,कार्यवाही को बतया झूठा

नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मप्र इकाई के अधिकारियों ने महू-नीमच राजमार्ग पर कचनारा के पास मारुति स्विफ्ट कार के चालक को 290 ग्राम हेरोइन पाउडर के साथ गिरफ्तार किया था जिसमे प्रीवेंटिव एंड इंटेलिजेंस सेल जावरा और प्रीवेंटिव एंड इंटेलिजेंस सेल, रतलाम के अधिकारियों की टीम का गठन कर माननखेड़ा टोल नाका के यहां शनिवार रात लगभग 8ः15 बजे अधिकारियों ने टोल नाका पर नाकाबंदी करते हुवे।वाहन की तलाशी लेना बताते हुवे हल्के भूरे रंग के पाउडर का एक पैकेट बरामद किया गया,जिसमें 290 ग्राम हेरोइन बताई गई।कार्यवाही मे सीबीएन ने कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसके विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आज बुधवार को नीमच राजस्व कॉलोनी स्थित डीएनसी कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स विभाग द्वारा उसके भाई गोविंद सिंह पिता भवर सिंह निवासी बुनिया खेड़ी तहसील व जिला मंदसौर के खिलाफ नारकोटिक्स विभाग द्वारा झूठी कार्रवाई की गई है जबकि गोविंद सिंह ने नारकोटिक के अधिकारी मधुसूदन पाठक से स्विफ्ट कार खरीदी थी और नाम ट्रांसफर को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था उसी विवाद की खुन्नस नारकोटिक्स अधिकारियों द्वारा निकाली गई। पीड़ितों ने न्याय नहीं मिलने की दशा में आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है बैरल नारकोटिक्स कार्यालय पर डीएनसी द्वारा पीड़ित परिवार के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की गई है जिसमें उन्होंने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है

 

Top