logo

पिकअप की टक्कर से युवक की मौत

नीमच। गुरुवार दोपहर 2:30 बजे के लगभग स्थानीय कृषि उपज मंडी के गेट पर पिकअप क्रमांक एमपी 44 जिए 2088 की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और दुर्घटना में गंभीर हुवे व्यक्ति को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है जिला अस्पताल में मृतक की जेब में मिले दस्तावेजों के अनुसार उसका नाम सुरेश पिता मांगू डिंडोर जाति भील ग्राम बोरतलाई पिपलोदा जिला रतलाम बताया जा रहा है,वही ग़लत फेमी के चलते बघाना निवासी बंटी के परिजन भी घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुचे थे जहाँ परिजनों द्वारा विलाप किया जा रहा था परंतु जब परिजनों ने शव को देखा तो शव बंटी का नही पाया गया जिसके बाद सभी परिजन जिला अस्पताल से पुनः लौट गए।फिलहाल उक्त मामले में बघाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाच में लिया है साथ ही म्रतक के पास मीले दस्तावेजो के आधार पर परिजनों की तलाश भी की जा रही है।

Top