नीमच। इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी के कोच श्री किशन पाल सिंह एवं सत्येंद्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अकादमी की स्टार खिलाड़ी दिव्यानी गंगवाल सुपुत्री श्री सुरेश गंगवाल का चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम में हो गया है । दिवयानी गंगवाल नीमच इतिहास की पहली एकमात्र अंतरराष्ट्रीय से खिलाड़ी है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह पहली बार था कि जब भारतीय टीम ने साउथ एशियन चैंपियनशिप में अपनी सहभागिता दर्ज कराई इससे पहले साउथ एशियन चैंपियनशिप का खिताब श्रीलंका की टीम ने जीता था और यह पहली मर्तबा था जब भारतीय टीम ने इसमें प्रदार्पण करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया । वर्तमान में दिवयानी गंगवाल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में कार्यरत है । किशन पाल सिंह ने बताया कि दिव्यानी ने इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी में कक्षा छठवीं से खेलने प्रारंभ किया था । देवयानी की प्रतिभा को पहचान खोज कृष्णपाल सिंह ने उसे भारतीय टीम में खेलने के लिए प्रेरित किया और पूरे परिवार को विश्वास दिलाया कि अगर आप इसको प्रतिदिन खेलने भेजेंगे तो एक दिन दिव्यानी कुछ बड़ा कर दिखायेगी ।