logo

धनेरिया कला में निशुल्क जूडो-कराटे प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ 

नीमच। धनेरिया कला में अब आत्मरक्षा और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नई पहल की गई है। गांव में जूडो-कराटे मार्शल आर्ट प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया, जहां बालक एवं बालिकाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस केंद्र की खास बात यह है कि प्रशिक्षण का दायित्व संभाल रहे हैं महेश नायक जो भेरूलाल नायक के सुपुत्र हैं। महेश नायक ने न केवल जिले और प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वे गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अपने गांव,जिले और देश का नाम रोशन कर चुके हैं।यह प्रशिक्षण केंद्र खासतौर पर आत्मरक्षा और मार्शल आर्ट्स में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर है।यहां जूडो, कराटे और अन्य मार्शल आर्ट तकनीकों की विशेषज्ञ ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे न केवल बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत होंगे,बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनेंगे।संस्था का उद्देश्य गांव के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें खेलों में आगे बढ़ने का अवसर देना है। उनके अनुसार, मार्शल आर्ट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि आत्मरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम है।उम्मीद की जा रही है कि यह प्रशिक्षण केंद्र आने वाले समय में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करेगा जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे।

Top