नीमच। म.प्र. जूडो एसोसिएशन (सम्बद्ध जूडो फेडरेशन आफ इंडिया म.प्र.ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय जुनियर एंव सिनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 से 18 मार्च 2025 तक नेहरू स्टेडियम इन्दौर में किया गया।म.प्र.जूडो एसोसिएशन के सह सचिव एंव नीमच जिला जूडो एसोसिएशन नीमच के सचिव भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में म.प्र. की सभी मान्यता प्राप्त चयनीत जुनियर एंव सिनियर पुरूष एंव महिला वर्ग जिला टीमों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में नोडल खेल विद्यालय शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच में प्रशिक्षित नीमच जिला जूडो जुनियर एंव सिनियर पुरूष एंव महिला वर्ग टीम के चयनित 5 खिलाडियों ने मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत के मार्गदर्शन में भाग लते हुए 1 स्वर्ण पदक ,4 रजत पदक एंव 1 कास्य पदक कुल 6 पदक जीत कर शानदार प्रदर्शन किया।जिसमे 100 कि.ग्रा. वजन समुह में मयंक परमार पिता सूनील परमार (नीमच) -स्वर्ण पदक,63 कि.ग्रा. वजन समुह में कु.भावना सौलंकी पिता नारायण लाल (नीमच) -रजत पदक, 60 कि.ग्रा. वजन समुह में कमलेश नागदा पिता रमेश नागदा (रेवली देवली) रजत पदक,81 कि.ग्रा. वजन समुह में दिलखुश नागदा पिता जगदीश (नीमच ) -रजत पदक, 48 कि.ग्रा. वजन समुह में कु.खुबी देपन पिता श्रवण कुमार(कनावटी) - कास्य पदक प्राप्त किया।इसी प्रकार नीमच जिले के जुनियर वर्ग में 100 कि.ग्रा. वजन समुह में मयंक परमार पिता सूनील परमार (नीमच) - रजत पदक जीता।इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को म.प्र. ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारी ओम सोनी म.प्र. जूडो एसोसिएशन के सचिव नरेश टटवाडे , टैक्नीकल चैयरमैन कुरुष दिनषा सह सचीव भरत सिंह कुमावत ने पदक पहना कर सम्मानित किया।