नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में 'उत्सव समिति' द्वारा सम्पूर्ण सिंधी समाज एवं समाज के सभी संगठन सामूहिक होकर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 'वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी का 102 वां जन्मोत्सव' हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में उत्सव समिति द्वारा विभिन्न आयोजन आयोजित किए गए। इसी श्रृंखला में पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कनावटी पर सभी आम समाजजनों के लिए निःशुल्क "सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर" का आयोजन किया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र फतनानी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' पर प्रातः 11 बजे आमंत्रित अतिथि ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमेन अनिल चौरसिया, सीईओ दुष्यंत शुक्ला, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. मोहिंदर, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष 'मुखी' ईश्वर आहूजा एवं पूर्व अध्यक्ष 'मुखी' मनोहर अर्जनानी ने भगवान श्री झूलेलाल जी तस्वीर पर पुष्प माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर "सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर" का शुभारंभ किया।चिकित्सा शिविर शुभारंभ पश्चात आमंत्रित अतिथि GMH के चेयरमेन अनिल चौरसिया एवं सीईओ दुष्यंत शुक्ला ने पूज्य सिंधी पंचायत के 'मुखी' एवं उपस्थित पदाधिकारियों को ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा पूज्य सिंधी पंचायत से किए गए विशेष डिस्काउंट पैकेज का अनुबंध पत्र सौंपा। अनुबंध के विशेष डिस्काउंट पैकेज अनुसार GMH प्रबंधन द्वारा ओपीडी परामर्श पर 10 प्रतिशत, हॉस्पिटल में की जाने वाली जांचों पर 20 प्रतिशत, ओपीडी में होने वाली प्रोसीजर्स पर 20 प्रतिशत, हॉस्पिटल में भर्ती होने पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। उपरोक्त डिस्काउंट पैकेज की सुविधाऐं सिर्फ सिंधी समाज जनों के लिए पूज्य सिंधी पंचायत के लेटर हेड पर जारी पत्र पर उपलब्ध रहेगी। अनुबंध पत्र की वैद्यता 23 मार्च 2025 से 31 मार्च 2027 तक वैद्य रहेगी। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' आहूजा ने उक्त ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क सर्व रोग निदान शिविर में दिए गए सहयोग एवं समाजजनों को दिए गए विशेष डिस्काउंट पैकेज के लिए आमंत्रित अतिथियों एवं ज्ञानोदय ग्रुप को धन्यवाद प्रेषित कर आभार व्यक्त किया।शुभारंभ अवसर पर ज्ञानोदय के चेयरमेन अनिल चौरसिया ने अपने संबोधन में अमर शहीद हेमू कालाणी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिंधी समाज द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर एवं समाज तथा जनहित में की जाने वाली सेवाएं प्रशंसनीय हैं। हमारा ज्ञानोदय ग्रुप एवं चौरसिया परिवार भी सर्व समाज व जनहित में सेवाओं के लिए सदैव तत्पर रहता हैं और आगे भी रहेगा। अन्य समाज के लिए भी विभिन्न विशेष डिस्काउंट पैकेज की सुविधाएं देगा। उक्त चिकित्सा शिविर में कुल 122 पंजीयन हुए। रोगी को बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं परामर्श प्रदान करने के लिए श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' से चिकित्सा शिविर स्थल ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल तक ले जानें और लाने के के लिए निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध रही। शिविर में अत्याधुनिक उपकरणों एवं कुशल चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श दिया गया। शिविर संयोजक विजय रोहिड़ा और प्रकाश रामनानी ने उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष राजकुमार मंगनानी, कोषाध्यक्ष पुरन रामचंदानी, सह कोषाध्यक्ष गोपाल मूलचंदानी, सहसचिव किशन अंदानी, रमेश केवलानी, भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' के उपाध्यक्ष रमेश अंदानी, श्री झूलेलाल बहराणा समिति के अध्यक्ष दिलीप लालवानी, दीपक बुधवानी, राकेश अठवानी, नरेश रामचंदानी, जीतू तलरेजा, चेतन (चिंटू) लोहाना, नितिन उदासी, घनश्याम वलेच्छा, रूपचंद भाग्यवानी, संदीप धामेचा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।