logo

श्री झूलेलाल जन्मोत्सव पर निकली विशाल प्रभात फेरी

नीमच। सिंधी समाज के ईष्ट वरुणदेव श्री झूलेलालजी के 1075 वें जन्मोत्सव पर पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान  में चेट्रीचंड्र उत्सव समिति द्वारा आयोजित "चेट्रीचंड्र महोत्सव - 2025" अंतर्गत पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन एवं सम्पूर्ण सिंधी समाज ने सामूहिक होकर 27 मार्च, गुरुवार को प्रातः 7:30 बजे स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' से "विशाल प्रभात फेरी" निकाली, जो श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' से प्रारंभ होकर सिंध कॉलोनी से तांगा अड्डा होते हुए पुनः श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' पर श्री झूलेलालजी की आरती उपरांत समाप्त हुई। समाजजनों ने प्रभात फेरी का जगह-जगह पुष्प पंखुड़ियों से स्वागत किया। प्रभात फेरी में पुरुषोत्तम लखवानी, दिलीप लालवानी एवं कमल मूलचंदानी के द्वारा दी गई पारंपारिक भजनों की प्रस्तुतियों पर उपस्थित समाजजन मस्ती में झूमें नाचें चल रहे थे। इस अवसर पूज्य सिंधी पंचायत,  पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन के सभी पदाधिकारी एवं चेट्रीचंड्र उत्सव समिति के सयोजक व सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष सम्मिलित हुए।

Top