logo

भारत विकास परिषद शाखा नीमच के सत्र 2025 -26 के निर्वाचन संपन्न,अध्यक्ष रवि पोरवाल,सचिव पिंटू शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप दरक निर्वाचित

नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच के नवीन सत्र 2025- 26 की टीम का निर्वाचन  रीजनल सेक्रेटरी (सेवा) सुनील सिंहल , निर्वाचन प्रक्रिया के पर्यवेक्षक निर्वाचन अधिकारी अरुण सोलंकी जावद, शाखा के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,वर्तमान सत्र के अध्यक्ष सुशील गट्टानी, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल एवं शाखा के सदस्यों  की उपस्थिति में परिषद के सादे समारोह में उत्साह व उमंग के साथ स्थानीय निजी रेस्टोरेंट में संपन्न कराया गया। मीडिया प्रभारी प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाखा के सदस्यों ने निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए रवि पोरवाल, सचिव पद पर पिंटू शर्मा एवं कोषाध्यक्ष संदीप दरक को सर्व सहमति से निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन  कर किया गया। वंदे मातरम गान पंकज दुबे द्वारा प्रस्तुत किया गया। वर्ष भर शाखा द्वारा की गई गतिविधियों का शाखा प्रतिवेदन अध्यक्ष सुशील गट्टानी द्वारा प्रस्तुत किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि  पोरवाल द्वारा अपनी अभिलाषा व्यक्त करते हुए सभी का साथ, सहयोग लेकर परिषद को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही ।अंत में आभार कोषाध्यक्ष सतीश गोयल द्वारा व्यक्त किया गया एवं राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Top