logo

भगवान श्री झूलेलाल जी के 1075 वें जन्मोत्सव “चेट्रीचंड्र महोत्सव अंतर्गत सिंधी समाज ने निकाली ऐतिहासिक विशाल वाहन रैली

नीमच।  सिंधी समाज के ईष्ट वरुणदेव भगवान श्री झूलेलाल जी के 1075 वें जन्मोत्सव चेट्रीचंड्र (सिंधी दिवस) के महापर्व पर पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में ‘चेट्रीचंड उत्सव समिति’ द्वारा “चेट्रीचंड्र महोत्सव के अंतर्गत सम्पूर्ण सिंधी समाज एवं समाज के सभी संगठनों ने सामूहिक होकर शनिवार को प्रात: 08 बजे प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' से नीमच शहर में ऐतिहासिक भव्य वाहन रैली निकाली गई। एकता और अखंडता का परिचय देते सभी समाजजन स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव ‘आश्रम’ मंदिर पर एकत्रित होकर श्री भाग्येश्वर महादेव मन्दिर ‘आश्रम’ स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर प्रातः 7:30 बजे श्री झूलेलालजी की पूजा अर्चना कर अपने-अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ बहु संख्या में समाज की मातृ एवं युवा शक्ति ने वाहन रैली में शामिल होकर, रैली को भव्यता के साथ ऐतिहासिक बना दिया। इस विशाल वाहन रैली में आगे और बीच में डीजे भगवान श्री झूलेलाल जी के पारंपारिक लोकप्रिय भजनों की स्वर लहरियों को बिखेरते चल रहे थे। डीजे के पीछे दो अलग-अलग चार पहिया वाहन मैथम थार (जीप) पर पूज्य सिंधी पंचायत एवं पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन के अध्यक्ष 'मुखी' और पदाधिकारी सवार थे। इसके पीछे समाजजन ढोल की थाप और डीजे पर बज रहे पारंपारिक भजनों पर झूमते गाते वाहनों पर सवार होकर आयोलाल झूलेलाल, जय झूलेलाल के जयघोष लगाते हुए चल रहे थे।यह विशाल वाहन रैली स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई और टीचर कॉलोनी, हुडको कॉलोनी चौराहा से टीवीएस शौ रूम चौराहा, श्री शिवाजी सर्कल, फव्वारा चौक होते हुए, सरदार वल्लभ भाई पटेल सर्कल से रेल्वे स्टेशन से रेल्वे फाटक, मंडी गेट से चौकन्ना बालाजी होकर इंजीनियर चौराहे से जाजू बिल्डिंग से सीधे बारादरी घूमकर फव्वारा चौक, सब्जी मंडी, पुराना मॉल गोदाम, सिंधी कॉलोनी से नागौरी पेट्रोल पंप होते हुए पुनः हुड़को कालोनी चौराहे से विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर पहुंच कर रेली का विश्राम हुआ और वाहन रेली धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। जहां श्री झूलेलाल बहराणा समिति द्वारा लाल साईं की ज्योत जागृत कर भजन कीर्तन किए गए, जिन पर उपस्थित महिला पुरुष जमकर झूमे-नाचे। अंत में श्री झूलेलाल जी आरती, पल्लव, अरदास और प्रसादी वितरण के साथ रैली का समापन हुआ।रैली इतनी भव्य और विशाल थी कि नजारा देखते बन रहा था। समाज जनों ने भी यातायात के नियमों का परी-पूर्णता से पालन किया। वाहन रैली का नगर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, दोनो राजनीतिक पार्टियों एवं क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। सारे रास्ते नाना प्रकार के फल, स्वल्पाहार एवं शरबत वितरित किए गए। पूज्य सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी से प्राप्त उक्त जानकारी अनुसार इस भव्य वाहन रैली में पूज्य सिंधी पंचायत, पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष 'मुखी' मनोहर अर्जनानी, चेट्रीचंड्र उत्सव समिति एवं समाज के विभिन्न सभी संगठन/संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति , वरिष्ठ तथा युवा समाजजन सम्मिलित हुए।

Top