सिंगोली(माधवीराजे)। गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज के आराध्य देव श्री महर्षि गौतम की जयंती 30 मार्च रविवार को सिंगोली नगर में पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई।रविवार को प्रातः 5:30 बजे श्री चारभुजानाथ मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जिसका नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए चारभुजानाथ मंदिर पर नीम और मिश्री के प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ उसके बाद 10:00 बजे हवन यज्ञ का कार्यक्रम श्री चारभुजानाथ मंदिर पर किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठजनों के साथ महिलाएं और पुरुष सम्मिलित हुए वहीं दिन में 3 बजे भव्य शोभायात्रा श्री चारभुजानाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गौतमालय भवन पर पहुंची जहां भगवान महर्षि गौतम की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया तथा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें 5 वी,8 वीं,10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में समाज के जिन बच्चों ने उच्च अंक प्राप्त किये उन सभी बालक बालिकों को स्वर्गीय मदनलाल जी अनोपबाई सुरतानिया की स्मृति में सुरतानिया परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।सुरतानिया परिवार पिछले 15 वर्षों से समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करता आ रहा है।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ ओंकारलाल शर्मा,प्रकाशचंद शर्मा,गुर्जरगौड ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव बाबूलाल शर्मा,नगर सभा अध्यक्ष कमल शर्मा,गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा,नगर सभा सचिव निशांत जोशी,भगवतीलाल शर्मा, रामस्वरूप शर्मा,नंदकिशोर द्विवेदी,रवि प्रकाश बिल्लू, राधेश्याम शर्मा,पप्पू तिवारी गौतम,जगदीशचंद्र शर्मा, शंभुलाल शर्मा,बनवारी जोशी, राधेश्याम पप्पू तिवारी,बबलू शर्मा,केदार शर्मा,सुभाष शर्मा, रविप्रकाश शर्मा,कालू शर्मा आदि समाजजन,महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।अंत में सभी समाजजनों का स्नेह भोज रखा गया।कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जोशी ने किया एवं आभार नगर सभा अध्यक्ष कमल शर्मा ने व्यक्त किया।