logo

गाड़ी निकालने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद ओर मारपीट,दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नया बाजार में देर शाम गाड़ी निकालने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के युवक के साथ जमकर मारपीट की सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया जहां दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। सिटी थाने से मिली जानकारी के अनुसार रात 8:30 बजे मेन चौराहे पर गाड़ी निकालने की बात को लेकर दीपू उर्फ अरविंद पिता शिवराज मीणा निवासी मीणा मोहल्ला और इमरान पिता अब्दुल, अफरोज पिता इसरार एवं मोहसिन पिता अब्दुल के बीच विवाद हो गया था पुलिस ने दीपू उर्फ अरविंद की रिपोर्ट पर इमरान अफरोज एवं मोसिन पर अपराध क्रमांक 62,63 में  323, 294,427,506, 341, 34 आईपीसी में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दीपू के खिलाफ भी 323 294 और 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Top