सिंगोली।04 फरवरी शुक्रवार की शाम के वक्त सिंगोली तिलस्वां सड़क मार्ग पर एक कार गड्ढों के कारण असन्तुलित होकर पलटी खा गई हाँलांकि दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को लगभग 5.15 बजे तिलस्वां की ओर से सिंगोली की तरफ आ रही एक सिलोरिया कम्पनी की एक कार फूंसरियाँ गाँव के नजदीक सड़क पर पड़े गड्ढों में कूद जाने से कार का सन्तुलन बिगड़ गया और सड़क से उतर कर सड़क किनारे पलटी खा गई।कार पलटने के बाद लोग इकट्ठा हो गए लेकिन गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।उल्लेखनीय है कि 03 फरवरी गुरुवार को ही मालवदर्शन ने तिलस्वां सड़क मार्ग पर हो रहे गड्ढों को लेकर समाचार प्रमुखता से छापा था जिसमें दुर्घटनाओं की आशंका जताई थी और दो दिन बाद ही कार दुर्घटना हो गई।गौरतलब है कि पूरा सड़क मार्ग ही ज्यादातर जगहों पर गड्ढों में तब्दील होता जा रहा है लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।