नीमच।जिला चिकित्सालय वैसे तो आए दिन कुछ एक चिकित्सको के बर्ताव ओर इलाज में लापरवाही के मामलों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है परन्तु इसी जिला चिकित्सालय में ऐसे चिकिस्तक भी मौजूद है जो अपने कर्म को ही सबकुछ मानते है ओर उनका मकसद येन केन प्रकार से केवल पीड़ित मरीज की जान बचाना ही होता है। उपकरणों ओर संसाधनों की कमी के बावजूद चिकित्सक मरीज को हर प्रकार से राहत प्रदान कर रहे है।ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया जिसमे महिला चिकित्सक ने खुद गर्भवती होने के बावजूद 24 घंटे की सेवा देने के बाद मनासा से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर की गई गर्भवती महिला पूजा पति जितेंद्र जाती दर्जी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम आत्रिमता का उपचार कर हाई रिस्क सर्जरी की।ओर जच्चा बच्चा की जान बचाई जबकि उसी दौरान महिला चिकित्सक जो खुद गर्भवती है को अपने जाच परीक्षण के लिए जाना था परंतु मनासा से आई गर्भवती महिला की हालत गंभीर होने के कारण महिला चिकित्सक डॉ लाड़ धाकड़ ने पहले गर्भवती महिला का उपचार करने का निर्णय लिया ओर हाई रिस्क ऑपरेशन कर जच्चा बच्चा की जान बचाई। उक्त मामले में महिला चिकिस्तक डॉ लाड़ धाकड़ से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि प्रसूता महिला पूजा पति जिनतेंद्र मनासा से गम्भीर हालत मे रेफर हुई थी जिनका प्लेटलेट कम था ओर खून देरी से रुकने की बिमारी से ग्रसित थी साथ ही बच्चे ने शोष भी महिला के पेट में कर दिया था जिससे वह अन्दर घबरा गया था.थोड़ी भी देरी होती तो जच्चा बच्चा दोनो की जान जा सकती थी।रेफर करने की स्थिति भी नही थी क्यो की उन्हें रेफर किया जाता तो दोनों में से किसी की भी जान जा सकती थी। प्रसूता की गम्भीर स्थिति कौ देख ते हुवे हाई रिस्क सर्जरी करना उचित समझा,सर्जरी के बाद जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ है।संसाधनो ओर आईसीयू व चिकित्सको की कमी के कारण ऐसे केस सामान्यतया मैडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ता है,अधिकतर प्रयास रहता है कि हम लोग मरीजों को बेहतर उपचार देकर उनकी जान बचा सके। वही उक्त मामले में महिला पूजा के पति जितेंद्र दर्जी ने जानकारी देते हुवे बताया कि पूजा को मनासा से गंभीर अवस्था मे रेफर किया गया था यहां आने के बाद डॉक्टर की ड्यूटी समाप्त हो गई थी परंतु फिर भी उन्होंने खुद गर्भवती होने के बावजूद मेरी पत्नी पूजा का बेहतर उपचार कर बड़ा ऑपरेशन किया यदि यहां से उसे रेफर किया जाता तो दोनों में से किसी की भी जान जा सकती थी महिला डॉक्टर लाड धाकड़ द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद अब मेरी पत्नी और मेरा बच्चा दोनों स्वास्थ्य और सुरक्षित है।