नीमच। श्री मस्त बजरंग बालाजी मंदिर टंकी एरिया ग्वालटोली पर चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन शनिबार से प्रारंभ हुआ है आयोजन के संदर्भ में श्री मस्त बजरंग बालाजी सेवक परिवार के सदस्य राकेश पंडित द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि चार दिवसीय श्री मस्त बजरंग बालाजी प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के प्रथम दिन शनिवार को ज्योत वाहन रैली निकाली गई थी जिसमे अखंड ज्योत सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सालासर बालाजी से लाई गई थी इसके साथ ही मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया जिसका विश्राम 6 फरवरी रविवार को किया हुवा,आयोजन के अंतर्गत 7 फरवरी सोमवार को मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई जो ग्वालटोली के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः मंदिर पर ही समाप्त हुई वही दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई मूर्ति स्थापित होने के बाद देश की पवित्र नदियों के जल व मिट्टी से मूर्ति का अभिषेक किया गया। आयोजन के अंतिम दिन 8 फरवरी को प्रातः11 से विशाल भंडारे का आयोजन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रतिमा राजस्थान के सिखरवा से लाई गई है जो नीमच में स्थापित अन्य मंदिरों से अलग है।