नीमच। बुधवार अलसुबह जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला को उसके परिजनों द्वारा डिलेवरी के लिए जिला अस्पतला भर्ती कराया था। जहा अस्पताल में प्रसव के दौरान पहले बच्चे की मौत हो गई,बादमे महिला ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों और चिकित्सको के बीच जम कर बहस भी हुई। अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पहुची ओर मामला शांत किया। जानकारी के अनुसार बुधवार की अल सुबह करीब 5 बजे जिले के मानासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम रावतखेड़ा निवासी गर्भवती महिला प्रकाश कुंवर पति शीतल सिंह उम्र 32 को परिजनों द्वारा डिलेवरी के लिए भर्ती कराया गया था जिसके बाद चिकित्सको द्वारा महिला का प्रसव कराया गया। प्रसव के दौरान महिला द्वारा जन्म दिए गए नवजात की मौत हो गई, वहीं महिला उस वक्त तक पूरी तरह सुरक्षित थी परन्तु बादमे महिला ने भी दम तोड़ दिया।मामले में जानकारी देते हुए कृष्णपाल सिंह चुंडावत ने बताया कि जब परिजन नवजात की मौत होने के बाद उसे दफन करके लौटे तबतक महिला ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने महिला ओर बच्चे की मौत के मामले में ड्यूटी पर पदस्थ चिकित्सक व स्टाफ़ पर लापरवाही का आरोप लगाया है उक्त मामले को लेकर परिजनों एवं चिकित्सकों के बीच जमकर बहस हुई थी जिला अस्पताल में हंगामे की सूचना पर जिला अस्पताल चौकी पर पदस्थ एएसआई सत्यनारायण और सैनिक नवलगिरी गौस्वामी सहित केंट पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले को शांत कराते हुए परिजनों को समझाइश भी दी गई।वही चिकित्सक मैं जानकारी देते हुए बताया कि हमारी तरफ से इलाज में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की गई है महिला की नॉर्मल डिलीवरी हो चुकी थी केवल परिजनों द्वारा जो जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी वह काफी पुरानी होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी थी।