सिंगोली।स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में 8 फरवरी मंगलवार को प्राचार्य प्रो.सोनिया गोसर की अध्यक्षता में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने एवं फिजिकल फिटनेस के लिए योग,व्यायाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम अधिकारी कुमारी भारती चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के संपूर्ण सहयोग से महाविद्यालय में मंगलवार को महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने अभियान के अंतर्गत छात्रों को घर के कामों में हाथ बंटाने,बहनों की पढ़ाई में और उनकी आत्मनिर्भरता में योगदान देने के लिए प्रेरित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।इसके साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु फिजिकल फिटनेस जैसे योग एवं प्राणायाम का उनके जीवन में महत्व विषय पर भी सामूहिक चर्चा का आयोजन हुआ।महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शैलेश पहाड़े समाजशास्त्र एवं कुमारी भारती चंदेल क्रीड़ा अधिकारी ने अपने विचारों का प्रस्तुतीकरण किया।कार्यक्रम का संचालन रामबाबू शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार दिनेशचंद्र सालवी द्वारा व्यक्त किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।