कुकडेश्वर-- प्रदेश के माडल स्कुल मनासा के शासकीय मॉडल स्कुल मनासा तहसील की छात्रा कु.कविता-बद्रीलाल चंदेल का नीट परीक्षा में 537 अंकों के साथ एम बी बी एस में आर डी गारडी मेडिकल कॉलेज उज्जैन में चयन हुआ है। ज्ञात हो पठार क्षेत्र के छोटे से गांव अमरपुरा की छात्रा ने मध्यप्रदेश में 1386 रैंकिंग तथा आल इंडिया में 55683 रैंक प्राप्त की है । छात्रा कविता की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य श्यामसुंदर धनेरिया,दिलीप ग्वाला सहित समस्त स्टाफ के सदस्यों ने छात्रा कविता एवम छात्रा के पिता बद्रीलाल चंदेल का स्वागत कर शुभकामनाएं दी इस उपलब्धि पर माडल स्कुल स्टाफ के साथ छात्र छात्राओं को विधालय के अभिभावक पत्रकार मनोज खाबिया कुकडेश्वर संदीप शर्मा आदि ने बधाई के साथ धन्यवाद दिया।