नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बांग्ला नंबर 35 मैं 48 वर्षीय युवक द्वारा अज्ञात कारणों के चलते पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली सूचना पर हंड्रेड डायल और कैंट पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव का पंचनामा बनाकर शव को फंदे से उतारा गया तत्पश्चात शव वाहन के माध्यम से उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार म्रतक का नाम आशीष पिता रमेश व्यास उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी जोधपुर बताया जा रहा है उपरोक्त मृतक युवक अपनी पत्नी के साथ बांग्ला नंबर 35 वीरेंद्र गोपावत के मकान में किराए से 2 माह पूर्व रहने आया था। युवक के आत्महत्या की सूचना पर कैंट पुलिस के अधिकारी आर एस भवर ओर आरक्षक राजेश बैरागी सहित अन्य मौके पर पहुंचे थे जिन्होंने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा बनाकर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया है फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।