logo

24 घंटे में लूट की घटना का पर्दा फाश कर लूटी हुई राशि बरामद करने पर पोरवाल समाज ने किया पुलिस अधीक्षक का सम्मान

नीमच। बीते दिनों व्यापारी और पोरवाल समाज के अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया के साथ 2 बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डाल लूट की घटना को अंजाम दिया था उक्त घटना में पुलिस ने प्रकाश मंडवारिया की रिपोर्ट पर तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटे में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशि बरामद की थी जिस पर आज मंगलवार को पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह गणेश का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया इस दौरान पोरवाल समाज के वरिष्ठ एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
 

Top