नीमच।अखिल भारतीय राव भाट समाज नीमच जिले के जिला अध्यक्ष पद के लिए आयोजित चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में स्थानीय महिला बस्ती ग्रह में संपन्न हुए। समाज द्वारा आयोजित इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जिले के 13 गांवों के कुल 240 पंजीकृत मतदाताओं में से 222 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान केवल पुरुष सदस्यों के लिए निर्धारित था, जिसकी जानकारी पहले ही समाज को दे दी गई थी।चुनाव में दो उम्मीदवार रमेश बामनिया नीमच और घागु महाराज धनेरिया कला के बीच सीधी टक्कर रही। मतगणना पूरी होने के बाद घोषणा की गई कि रमेश बामनिया ने 80 मतों के भारी अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर अखिल भारतीय राव भाट समाज, नीमच जिला अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की है। परिणाम घोषित होते ही समाजजनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत कर खुशी व्यक्त की।विजय के बाद अध्यक्ष बने रमेश बामनिया ने बताया कि यह जीत समाज के विश्वास और सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना, बच्चों और युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना और दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों पर पूरी तरह रोक लगाना रहेगा। साथ ही युवाओं को रोजगार उन्मुख गतिविधियों से जोड़ने के लिए भी विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी।उन्होंने बताया कि समाज के धार्मिक और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए भादवा माता क्षेत्र में राव भाट समाज की धर्मशाला का निर्माण उनकी प्रमुख योजनाओं में शामिल है, जिससे समाजजनों को सुविधा हो सके। पदभार ग्रहण करते ही रमेश बामनिया ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाते हुए 12 गांवों में नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, महामंत्री और मीडिया प्रभारी की नियुक्तियां भी की हैं। वहीं उन्होंने घागु महाराज को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी, जिसे समाजजनों ने सराहनीय निर्णय बताया।